100+ Best Matlabi Log Shayari in Hindi

Matlabi Log Shayari: दुनिया में अक्सर ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो अपने स्वार्थ और फरेब में माहिर होते हैं। इन “मटलबी लोगों” का असली चेहरा बहुत समय तक छिपा रहता है, लेकिन जब उनके इरादे खुलकर सामने आते हैं, तो ऐसी हकीकत का सामना करना मुश्किल हो जाता है। अन्धाधुन्ध भरोसे और उम्मीदों के जाल में फँसकर अक्सर हम धोखे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों की चतुराई और छल-कपट को समझना जरूरी हो जाता है, ताकि हम अपने दिल और भरोसे को सुरक्षित रख सकें।
आइए, इस पोस्ट के जरिए हम दिखाते हैं कि मटलबी लोगों की मक्कारी और उनकी चालकियोन को अपनी शायरी के जरिये कैसे जाहिर किया जा सकता है।
Matlabi Log Shayari

अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !
मतलबी लोगों का हाल होता है ऐसा
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा !

खर्च कर दिया खुद को, कुछ मतलबी लोगो पर
जो हमेशा मेरे साथ थे, सिर्फ मतलब के लिए !
मतलब पूरा होने के बाद लोग
बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं !
वो जो कभी दोस्त थे, अब बस नाम के रह गए
दिल में उनकी जगह, सिर्फ मतलब के रह गए !
Matlabi Log Shayari in Hindi

मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे !
एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के लोगों से तो दूरी अच्छी है !

बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया !
मतलबी इस दुनिया में मतलबी तु भी बन
चलता अगर साथ कोई साथ उसके तु भी चल !
खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनाया
मतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाया !
Shayari Matlabi Log

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता
सामने आते दिखे बदल लेना चाहिए अपना रास्ता !
जब तक पैसा है तेरे पास
तब तक मतलबी लोगों का है तू खास !

दुनिया का पहला उसूल है, जब तक काम है
तब तक राम राम है उसके बाद न दुआ न सलाम है !
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजों से
मतलब निकल जाए तो हर कोई भुला देता है !
पहले जैसा रंग नही अब जीवन की रंगोली में
ना जाने कितना ज़हर भरा है लोगो की बोली में !
Matlabi Log Shayari Hindi

दिलों मे मतलब और जुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया मे यही कारोबार करते हैं !
मतलब की है दुनिया यारों बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश तो करते हैं दावा की प्यार नहीं !

रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है !
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है !
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !
Matlabi Log Ke Liye Shayari

मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं
दिल में जहर और जुबान में रस रखते हैं !
अगर मिलना ही है तो क़द्र करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद तुमसे मिलने आएंगे !

निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे !
दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो !
बहुत नाज़ था मुझे अपने चाहने वालों पर
मैं अज़ीज़ सब को था मगर ज़रूरतों के लिए !
Shayari on Matlabi Log

दिल में आग और हाथ में गुलाब रखते हैं
यहाँ सब अपने चेहरे पर एक नकाब रखते हैं !
जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से !

मतलबी लोगों का दुनिया पर कुछ यूँ असर हुआ
कि सलाम भी करो तो लोग समझते हैं कुछ काम होगा !
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है !
Shayari for Matlabi Log

मतलबी लोगों का दौर है यारों
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों !
है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक !

जब तक पास पैसा है तब तक ही
लोग पूछते है हाल कैसा है !
जिनको कभी हमने चलना सिखाया था
आज वही हमारे पैर काट रहे हैं !
नादान था दिल मेरा, इसलिए उसे भी नादान समझ लिया
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था !
Matlabi Log Shayari 2 Lines

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !
कुछ मतलबी लोग ना आते तो
जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी !

आशना होकर भी अजनबी से लगे
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे !
जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया !
मतलब की दुनिया, मतलब का संसार है
बिना मतलब के यहाँ जीना बेकार है !
Sad Shayari Matlabi Log

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर !
वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक कोई मतलब न हो खास !

जब मतलब खत्म हुआ तो सबने मुंह मोड़ा
इस मतलबी संसार में बस खुदगर्जी ने जोड़ा !
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !
Matlabi Log Shayari in English

Dekh lena kisi din ehsaas hoga tumhe,
Koi apna jo bina matlab chahata tha tumhe.
Ab humse hamari mohabbat ki haqeeqat na puchho,
Bahut matlabi log thay jinhone akela chhod diya.

Jinko humne is dil mein basa rakha tha,
Unka naam to matlabi logo mein aa rakha tha.
Waqif hain hum duniya ke rivaajon se,
Matlab nikal jaaye to har koi bhula deta hai.
Matlabi logon ki meethi baat,
Sambhal kar rakhe apne jazbaat.