400+ Best Comedy Shayari in Hindi 2025
शायरी का माहौल अक्सर बहुत गंभीर और गहरे अनुभवों का होता है, लेकिन जब बात हो हँसी-मज़ाक और मनोरंजन की, तो कॉमेडी शायरी का अपना ही अलग मज़ा होता है। ये शायरी हँसी की फुहारों के साथ बेधड़क ज़िन्दगी के छोटे-बड़े पलो को मज़ेदार ढंग से पेश करती हैं, जो हराने का मन कर दे। चाहे दोस्त की तारीफ़ हो या फिर जिंदगी की छोटी-छोटी बातों का तड़का, कॉमेडी शायरी हर दिल को मुस्कुराने का मौका देती है।
तो चलिए, इस पोस्ट के जरिए हँसी के उन रंगीन पलो का आनंद लें, जो न सिर्फ़ आपको हँसने पे मजबूर कर देंगे, बल्कि आपका दिन भी बना देंगे।
Comedy Shayari
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया !
चढ़ गया ना बुखार, लग गई नज़र ज़माने की
क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज, इतने दिनों बाद नहाने की !
अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा !
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !
ना किसी के ग़म में रोते हैं
और ना किसी की याद में खोते हैं
हम तो सिंगल लोग हैं जनाब
1.5 GB खतम करके ही सोते हैं !
Also Read: Funny Shayari in English
Comedy Shayari in Hindi
हीर रो रो कर रांझे से कह रही है
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है !
यकीन मानो मैं आवारा नहीं हूँ
एक लहर हूँ, मैं किनारा नहीं हूँ
क्यों देख रही हो मुझको मुस्कुरा कर तुम
मैं शादीशुदा हूँ कुंवारा नहीं हूँ !
अर्ज़ किया है मत ढूँढो मुझे दुनिया की तन्हाई में
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ, हवा किधर से आ रही है रज़ाई में?
चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा
जैसे 5₹ वाला विम बार घुले कम और चले ज़्यादा !
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में !
Comedy Shayari for Girls
चली जाती हैं शान से ब्यूटी पार्लर में यूं
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना !
वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई दूसरे वाले को पटाने के लिए !
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है !
पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी
एट्टीटुड दिखाएगी तो थप्पड खाएगी !
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !
Comedy Love Shayari
दिल की तमन्ना है तुझे पलकों पर बिठाऊ पर
तू 72 किलो की है दिल को कैसे समझाऊं !
इश्क करते हैं सभी बड़े शोर के साथ
हमने भी किया बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ
क्योंकि देखा कल उसे किसी और के साथ !
प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की
डर के आगे जीत है !
हम उनके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए है
कल बाप पीटकर गया था आज भाई आए हुए है !
तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतज़ार किया
और उस इंतज़ार में न जाने कितनों से भी प्यार किया !
Also Read: Khushi Shayari in Hindi
Comedy Shayari Hindi
आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो
मेरे दिल को भाती बहुत हो
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर
पर सुना है तुम खाती बहुत हो !
तू Tik tok की रानी मै Facebook का
राजा मिलना है तो Watsapp पर आजा !
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो !
आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी
तुम मेरे फ्रेंड हो या कोई सब्जी मंडी !
मत कर मेरे दोस्त हसिनों से मुहब्बत
वो तो आँखों से वार करती है
मैंने तेरी वाली की आँखों में भी देखा
वो तो मुझसे भी प्यार करती है !
Comedy Shayari Funny Jokes in Hindi
आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त
तू शकल से लगता कालू हलवाई है !
आपकी दोस्ती की रोशनी ऐसी है
हर तरह उजाला ही नज़र आया है
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ
और आपकों दीवार पर लटका दूँ !
हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया
मैं समझ गया कि तूआज फिर नहीं नहाया !
धड़कन दिल की रुक जाती है
सांस आकर थम जाती है
बहुत बुरी हालत होती है यारो
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है !
ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना !
Comedy Funny Shayari
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू ना बनना !
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है
टाटा नमक का इस्तेमाल करो
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है !
ए-मेरे दोस्त तुम कुछ और साल
मेरे लिए सलामत रहना है
क्योंकि मुझे अपनी शादी में
तुझसे नागीन डांस जो करवाना है !
कुछ तो था उसके होठों में
पर न जाने क्यों शर्माती थी
एक दिन वो खुलकर हँसी
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी !
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्योंकि
तेरे नखरों के बोझ मुझसे अब उठाए नहीं जाते !
Comedy Shayari in English
Laila ki shaadi mein ek laphada ho gaya
Majanoo itana naacha ki langada ho gaya.
Woh maza nahin duniya ke kisee kone mein
Jo maza hai subah uthkar phir se sone mein.
Muskuraana to har ladakee ki ada hai
Jo ise pyaar samajhe vo sabase bada gadha hai.
Pagli tere pyaar mein sab kuchh bhool gaya
Chaay kee jagah paanee mein cheenee ghol gaya.
Tere chehare pe nahin mobail pe bas nazar hai meri
Time paas ke liye too nahin pubg jaruree hai meri.
Comedy Shayari 2 Line
तेरे इश्क़ में हमने पी ली शराब
अब हालत ये है कि पानी भी लगे गुलाब !
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता !
आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए !
ज़िन्दगी खूबसूरत है मुस्कुरा दीजिये
अगर कोई तंग करे तो चमाट मार दीजिये !
दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा !
Best Comedy Shayari
नज़र मिले तो उसे "इज़हार" कहते हैं
रात को नींद ना आए, तो उसे "प्यार" कहते हैं
और जो इन चक्करों में ना पड़े
उसी को "समझदार" कहते हैं !
उसने कहा आसमान में उड़ने का शौक है
मैंने कहा बेटा जमीन पर आ यहाँ Wi-Fi फ्री है !
छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को
फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ !
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए !
मेरी मोहब्बतों का कुछ तो ख्याल कर
मैं उदास हूँ मुझे वीडिओ कॉल कर !
Comedy Shayari for Clapping in Hindi
कानो में खनकती है खूबसूरत बालियाँ
मजा तब आती है जब बजती है महफ़िल में तालियां !
जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं !
चुपचाप बैठ के नहीं थोड़ा सोर से होना चाहिए
तालियों सीटियों का होना थोड़ा जोर से होना चाहिए !
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !
अपनी कद्रदानी को इस तरह ना छिपाइए
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो तो टाली बजाइए !
Comedy Shayari for Friends
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो !
चप्पल का तना कटा हुआ है
मेरे दोस्त का कच्छा फटा हुआ है !
चाय बिना सुबह अधूरी लगती है
दोस्त बिना ज़िंदगी मजबूरी लगती है
खुश रहो और हंसते रहो हमेशा
वरना शक्ल भी थोड़ी बुरी लगती है !
मेरे पास बैठो मेरे करीब ही रहो
पैसा मैं दूंगा तुम्हे तुम गरीब ही रहो !
बीयर पीने से पथरी ठीक हो जाती है
इसी वहम ने मेरे दोस्तो को बेवड़ा बना दिया !
Funny Jokes Comedy Shayari
ये कैसी लत थी मुझे उसके दीदार की
कि इतवार के दिन भी मैं स्कूल चला गया !
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला
जो रोकते थे हमें शराब पीने से
आज उन्हीं की जेब से पौवा निकला !
दिल करता है कि तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं कि कोई
तुम्हें देखें भी तो पहले OTP मेरे पास आए !
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे !