150+ Best Yaad Shayari in Hindi
Yaad Shayari in Hindi: यादें हमारे जीवन का अनमोल खजाना हैं, जो कभी हंसाती हैं तो कभी रुला जाती हैं। जब दिल किसी खास शख्स की याद में खो जाता है, तो हर लमहा उसकी मुस्कान, उसकी बातें, और उसकी वो छोटी-छोटी बातें हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। यादें ऐसी खजाना हैं, जिनके बिना जीवन अधूरा सा लगने लगता है। ऐसी ही अनमोल यादों की झलकियों को साकार करने का तरीका है याद शायरी, जो शब्दों में उन जज़बात और दर्द को बयां कर सके।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ शायरी, जो आपकी उन खास यादों को फिर से महसूस कराए, जिनके बिना जिंदगी अधूरी सी लगने लगी है। तो चलिए, इस प्यारे सफर में हम यादों की पनाह में खो जाते हैं और दिल की बात को शायरी के साथ बयां करते हैं।
Yaad Shayari
पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं !
तेरी बेरुखी को भी रूतबा दिया हमने
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोच के हम भूल गए हैं तुझे
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने !
तुम्हारी याद के जब जख्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है !
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते हैं हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते हैं हम !
Yaad Shayari in Hindi
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !
वो फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं !
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है !
मेरे प्यार हो तुम तो कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई और कैसे होगा !
Miss You Yaad Shayari
तेरी यादें भी है मेरे बचपन के खिलोनों जैसी
तन्हा होता हूँ तू उन्हें लेकर बैठ जाता हूँ !
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !
वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे
मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता तो बता दे !
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में
अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं !
Also Read: Safar Shayari in Hindi
Yaad Shayari 2 Lines
तुझे याद करना भी एक अहसास है
लगता है हर पल तू मेरे पास है !
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता !
कर रहा था गम-ए-जहां का हिसाब
आज तुम याद आए तो बे-हिसाब आए !
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी !
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं !
Intezaar Miss You Yaad Shayari
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है !
दूरिया ही दिलो को नज़दीक लाती है
दूरिया ही एक दुजे की याद दिलाती है
दूर होकर भी कोई करीब है कितना
दूरिया ही इस बात का एहसास दिलाती है !
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर हमें उस शाम का इंतज़ार है
जो आए साथ तुम्हें लेकर !
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में
पर वो सबसे अलग थे जो किस्मत में नही थे !
Also Read: Alone Sad Shayari in Hindi
Teri Yaad Shayari
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
खुल जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम
फिर मेरी रात उसी रौनक में गुजर जाती है !
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !
अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं !
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं !
Kisi Ki Yaad Me Shayari
किसी की याद कभी इस कदर बरसती है
के दिल से लेकर रूह तक भीग जाती है !
सुबह हो या शाम हर वक्त होंठों पर है आपका नाम
जल्दी-जल्दी आ जाओ आप खत्म करके अपना काम!
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहनेदो
नजाने किस गली में ज़िंदगी की शाम होजाए !
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम
याद करते नहीं तो याद आते क्यूँ हो?
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है
और न तुझे याद करना चाहता है !
Dard Yaad Shayari
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते !
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने
तुम चले गए तो क्या, यादों को मिटाया नहीं हमने !
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक !
Maa Ki Yaad Shayari
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !
तबियत कुछ नासाज है मेरी और माँ की याद आ रही है
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे अब तन्हाई भी खाए जा रही है !
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है !
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये मैं दिल से चाहता हूँ
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है उस दिन से चाहता हूँ !
आपका प्यार मेरे जीवन की नींव है माँ
और मैं आपको हर दिन गहराई से याद करता हूँ !
Romantic Miss You Yaad Shayari
वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं !
ना मै शायर हूँ ना शायरी से कोई वासता
बस शौक बन गया है तेरी यादों को बयान करना !
तुझे याद करना ना करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की !
समझा दो अपनी यादों को
वो बिना बुलाए पास आया करती हैं
आप तो दूर रह कर सताते हो मगर
वो पास आकर रुलाया करती हैं !
हर पल तुझसे मिलने की चाहत रहती है
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है !
Dost Ki Yaad Shayari
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम !
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो !
कुछ चेहरे भुलाये नहीं जातें
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते
मुलाकात हो ना हो, लेकिन ए यार
प्यार के चिराग कभी भुलाये नहीं जाते !
यकीन करो मेरा, लाख कोशीशें कर चुका हूँ मैं
ना सिने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद !
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो !
Yaad Shayari in English
Phir palat aai hain barish ke sohani raatein
Phir teri yaad main jalne ke zamane aaye.
Chupke chupke raat din ansu bahana yaad hai
Hum ko ab tak aashiqi ka wo zamana yaad hai.
Agar Ruk Jaye Meri Dhadkan to Maut Na Samjhna
Kai Bar Aisa Hua Hai Tujhe Yaad Karte Karte.
Bada maza aata hai chupke chupke hansne me
Ek alag hi maza hai tujhe yaad karne me.
Jin ki yaadon se roshan hai meri aankhen
Dil ye kehta hai unko bhee main yaad aata hoon.