135+ Best Feeling Shayari in Hindi
Feeling Shayari in Hindi: ज़िंदगी की जज़्बातों को शब्दों का सहारा देकर जब दिल कुछ कहना चाहता है, तो उस एहसास को व्यक्त करने का नाम ही शायरी है। हर दर्द, हर खुशी, हर अनकहे जज़्बात को पन्ने पर उतारने की इस कलम की ताक़त में एक अनोखा जादू होता है। आज का यह पोस्ट “फीलिंग शायरी” की वो मिसाल है, जिसमें हर दिल की धड़कनों को किसी खूबसूरत अल्फाज़ की तरह बयां किया गया है।
चाहे वो प्रेम का सुकून हो या वीरानियों का वज़्न, यहाँ हर भावना को आपकी तरह ही महसूस किया गया है। तो चलिए, इस खूबसूरत सफर की शुरुआत करते हैं, जिसमें दिल की बातें कहीं इन लफ्ज़ों के जरिए, क्योंकि जब आप अपने जज़्बातों को शब्द देते हैं, तो वही शायरी बन जाती है।
Feeling Shayari
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है !!
दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
Feeling Sorry Shayari
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
माना मुझसे गलती हुई तो माफ़ कर दो ना
छोटी छोटी बातों पर तुम एसे रूठो ना !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !!
Also Read: True Love Love Shayari in Hindi
Love Feeling Shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !!
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !!
झुक के तेरे आगे ये इकरार करती हूँ मैं
तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हूँ !!
Also Read: Sad Shayari in English
Feeling Sad Shayari
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूँ ही सुनसान रहने दो
खुशियां राश नहीं आती मुझे परेशान रहने दो !!
और कितना दूर जाऊ मैं अपनी यादों से
अब तो अपना अक्स भी मुझे अनजाना सा लगता है !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर है अपनों का सहारा न हुआ !!
बदल जाते है वो लोग भी वक़्त की तरह
जिन्हे हम हद से ज़्यादा वक़्त देते है !!
जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!
Feeling Shayari in Hindi
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते !!
मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ
तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ !!
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है !!
ना तुझ में कोई खुशबू है, ना तुझ में नमी
फिर कैसे मैं तुझे, हवा में भी महसूस करता हूँ !!
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं !!
Also Read: Alone Sad Shayari in Hindi
Feeling Alone Sad Shayari
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यू तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
समझाने वाले तो लाखों हैं मेरे पास भी
पर मुझे समझने वाला मेरे पास एक भी नहीं है !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
Feeling Shayari 2 Line
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम !!
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में, तो कुछ और बात हो !!
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो !!
Emotional Feeling Shayari
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछु तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं
टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं !!
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !!
तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं !!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही !!
Heart Feeling Shayari in Hindi
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते !!
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है !!
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया !!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से !!
अब मत खोल मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को
पहले जैसा मैं रहा नहीं, नया हूँ वो मिलूंगा नहीं !!
Feelings Shayari in English
Main Khwahish Ban Jaun Aur Tu Rooh Kee Talab
Bas Yoon Hee Jee Lenge Donon Mohabbat Bankar.
Raat Ka Mausam Ho, Nadee Ka Kinaara Ho
Gaal Aapka Ho Aur Kis Hamaara Ho.
Acha Lagta Hai Tere Khyaalon Mein Kho Jana
Jaise Door Hoke Bhi Teri Baahon Mein So Jana.
Mujhe Kabool Ye Bhi Nahi Tujhe Aaina Dekhe
Tujhe Bas Main Dekhoo, Ya Phir Mera Khuda Dekhe.
Bahut Khoobasurat Vo Raaten Hoti Hain
Jab Tumase Dil Ki Baaten Hoti Hain.