280+ Best Mood Off Shayari in Hindi 2025
ज़िंदगी के कुछ लम्हें ऐसे होते हैं जब दिल बोझिल होता है, और मन की उदासी शब्दों में ढल जाती है। ऐसे ही पलों में “मूड ऑफ़ शायरी” दिल का हाल बयान करने का सबसे गहरा जरिया बन जाती है। जब कोई अपनों से दूर हो जाए, जब दिल टूटा हो या जब ज़िंदगी थम-सी जाए, तब ये शायरियाँ हमारे जज़्बातों को आवाज़ देती हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही दर्दभरी और दिल को छू जाने वाली Mood Off Shayari लेकर आए हैं, जो आपके मूड को बयां करने में आपकी मदद करेंगी। चलिए, उन अल्फ़ाज़ की दुनिया में चलते हैं, जहाँ हर दर्द एक शायरी बनकर सामने आता है।
Mood Off Shayari
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे !!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे, हम पर ना रोना कोई !!
मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी !!
बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
समझ नहीं आ रहा ये जिंदगी में क्या चल रहा है !!
Mood Off Shayari Girl
कातिलों ने क्या नया रूप निकाला है
मार कर पूछते हैं इसे किसने मारा है !!
दुनिया में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !!
ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई !!
जहर देता है कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है !!
Mood Off Shayari in Hindi
शिकवा करूं भी तो करूं किस से
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा !!
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है !!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
एक दिन मुझे मिल ही जाओगे
हकीकत ना सही ख्वाबों मे तो आओगे !!
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में !!
Shayari Mood Off
कुछ हार गई तक़दीर, कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरों ने किया बर्बाद, कुछ भूल गए अपने !!
अब खुशियां कम हैं, गम कम नहीं
यहां दवाएं कम हैं, जख्म कम नहीं !!
ना जाने क्यों आज मुझे खुद को खोने का मन कर रहा है
मत पूछो बस आज मुझे खुल कर रोने का मन कर रहा है !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई !!
तेरे वादों ने मुझे कही का ना छोड़ा
मैं सच मांटी राही मगर तूने झूठ बोलना नहीं छोड़ा !!
Mood Off Shayari 2 Line
मैं नही जानती की कितना प्यार करती हूं मैं तुम्हे
बस कभी कभी रो देती हूं तुम्हें याद करते करते !!
साथ छोड़ गया वह कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से !!
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं
वो आंसू जो आंख से बह नहीं पाते हैं !!
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है !!
Mood Off Shayari Love
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे !!
दुनियां में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!
कितनी भी कोशिश कर लो खुश रहने की
मगर कोई ना कोई कुछ कह कर मूड ऑफ कर ही देता है !!
Mood Off Shayari Boy
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए ये सोच कर
कि आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!
रुलाना छोड़ दे ऐ जिंदगी तू हमें
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे !!
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में अपनों को भी पाया !!
दुआ है हमारी तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहे
अगर इस गम की वजह हम हैं तो
कसम से इस दुनिया में हम ना रहे !!
Mood Off Shayari Copy Paste
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने !!
कभी टूट के बिखरो तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द हैं !!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!
मन कर रहा है कि इस दुनिया से इतनी दूर चली जाऊ
कि कभी लौट कर वापस ही ना आऊ !!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
Sad Mood Off Shayari
आँखों में आंसू मोहब्बत की निशानी है
समझो तो मोती ना समझो तो पानी है !!
आदत सी बन गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की !!
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का !!
कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क में हमें अंदाजा ना था !!
Mood Off Shayari Photo
दर्द हमने संभाला है, आँसू हमने बहाए हैं
जो अपने हुआ करते थे, अब वो पराये हैं !!
क्या बोलूं अब उसे, वक्त का तकाजा है
दिल का जख्म भी तो अभी ताजा ताजा है !!
मैंने तेरे साथ रह कर जाना कि आंखों में नमी क्या होती है
तुम मेरे बाद जानोगे किसी की कमी क्या होती है !!
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !!
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं !!
Mood Off Wali Shayari
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!
आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं !!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ !!
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम !!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
Mood Off Ki Shayari
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है !!
कोई अपना होकर भी अपना सा नही लगता
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है !!
टूट गया है दिल नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं
छोटी-सी जिंदगी है इसे बार-बार क्यों आजमाएं !!
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे !!
Mood Off Shayari in English
Kaun sa zakhm tha jo taaja na tha
Itne gham milega ishq mein hamein andaza na tha.
Aaj dil phir se khafa hai chaliye
Chhodiye konsa pehli dafa hai.
Dil laga kar dard le baithe
Jo kuch tha use bhi gavaan baithe.
Dheere dheere khatam ho hee jaayenge
Gham nahin to ham hee sahi.
Hamein maloom tha sadame milenge
Magar socha na tha itne milenge.