350+ Best Maa Shayari in Hindi 2025
Maa Shayari in Hindi: माँ सिर्फ़ एक शब्द नहीं, बल्कि पूरे ब्रह्मांड की भावना है। माँ का प्यार, उसकी ममता, उसकी मुस्कान और उसकी डाँट, हर चीज़ अनमोल होती है। माँ के लिए लिखी गई शायरी दिल को छू जाती है क्योंकि उसमें वो सारे एहसास छुपे होते हैं जो हम अपनी माँ के लिए महसूस करते हैं। चाहे हम उदास हों या खुश, सबसे पहले माँ का चेहरा ही आँखों के सामने आता है।
इस पोस्ट में आपको माँ की ममता और प्यार से भरी माँ शायरी मिलेगी, जो आपके दिल की बातों को शब्दों में पिरोने का काम करेंगी।
Maa Shayari
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है
वो माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है !
हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं !
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है !
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं !
Heart Touching Maa Shayari
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है !
जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !
लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं !
Also Read: Bhai Shayari in Hindi
Maa Ke Liye Shayari
जब सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए
बस एक बार माँ मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए !
घुटनों से रेंगते रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया !
मां और उसका प्यार दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता मां ही मेरा अमूल्य उपहार !
माँ को लिखने की कला मुझे आती ही नहीं
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं !
तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान !
Maa Shayari in Hindi
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती !
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था !
माँ की आवाज़ में है अद्भुत शांति का वरदान
दूर से भी दे जाती है मन को सुकून और आराम !
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है !
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो !
Also Read: Sister Shayari in Hindi
Maa Ke Liye Shayari 2 Line
खुदा देखा, चाँद देखा, न जाने मैने क्या क्या देखा
पर इस दुनिया में, माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा !
माँ की गोद में उठते ही आसमान छू लिया
उन्नति के शिखर को एक पल में पा लिया !
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !
मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम
माँ मेरा सारा संसार हो तुम !
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है !
Emotional Maa Shayari
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला !
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी
कभी भुल के भी ना “माँ” को रुलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्थ हिला देगी !
दोस्त बदल गए, वक्त बदल गया
मोहब्ब्त बदल गई, बस मेरी प्यारी मां नही बदली !
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है !
Maa Par Shayari
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नही होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नही होता !
अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ !
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है
मार डाली ये दुनिया कब की हमे
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है !
भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है
दोनों ही जीवन के अनमोल रत्न हैं !
Maa Baap Shayari
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी !
माता-पिता की सेवा से मिलेगी इज्जत और दौलत
उनकी खुशी में ही है इस जीवन की जन्नत !
मां जीवन का श्रृंगार है नन्हे जीवन का आधार है
पिता मेरे राजा मां मेरी रानी यही मेरी जीवन की कहानी !
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
माँ की दुआएं और पिता का प्यार
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !
Maa Baap Emotional Shayari
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
अपनी सारी कमाई को हम पर लूटा देते हैं
वो मां बाप हैं जो मुश्किलों मे भी मुस्कुरा देते हैं !
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हो तुम !
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती !
Maa Papa Shayari
इस संसार में केवल माता-पिता का प्रेम है निःस्वार्थ
बाकी सब रिश्तों में छिपा होता कोई न कोई स्वार्थ !
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !
पिता मेरे राजा हैं और माँ है मेरी रानी
इतनी सी है मेरे जीवन की सरल और मधुर कहानी !
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माता पिता की बदौलत है !
Miss You Maa Shayari
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !
माँ, तुझसे बात करने को मन करता है
तेरी गोद में फिर से सोने को दिल तरसता है !
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है !
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये में दिल से चाहता हूँ
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है उस दिन से चाहता हूँ !
तेरी ममता की छांव अब सपना बन गई है
माँ तेरी याद दिल में बस एक जज़्बा बन गई है !
Beti Maa Shayari
मां-बेटी का रिश्ता तन-मन का मेल
जन्म से मृत्यु तक एक अटूट खेल !
माँ-बेटी का रिश्ता है बहुत खास
इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास !
माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है
क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है !
तो चलो इस बंधन को, यूं ही अनंत बनाए रखें
माँ बने सहारा बेटी का, बेटी माँ का मान बढ़ा !
मां का प्यार बेटी के लिए किसी दुआ से कम नही होता
जब मां साथ हो तो बेटी को कोई गम नही होता !
Love Maa Shayari
तुझसे बढ़कर ना है कोई ना तुझसा कोई प्यारा
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए जिसने हमें प्यार से पाला !
कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं !
माँ के बारे में लिखें कितना फिर भी कम पड़ जाता
उसके होने से ही तो हमारा अस्तित्व है पाता !
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ
उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ !
मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है !
Maa Shayari in Hindi 2 Line
है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है
वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है !
हर पल की रक्षक है माँ जीवन की संगिनी है
सुख-दुख में साथ निभाने वाली सच्ची साथी है !
नन्हे जीवन की शोभा है माँ का अनमोल प्यार
उसकी ममता से ही तो होता है जीवन श्रृंगार !
जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है
उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है !
माँ के होंठों पर कभी बददुआ नहीं होती
वही एक है जो मुझसे कभी रूठती नहीं होती !
Maa Shayari in English
Is jeevan mein sab se bada maan ka hee pyaar hai
Wohee mandir, wohee pooja aur wohee saara sansaar hai.
Labon pe usake kabhi baddua nahin hoti
Bas ek maan hai jo mujhase khapha nahin hoti.
Khoobsurati ki intaha bepanaah dekhi
Jab mainne muskaraatee huee maan dekhi.
Is tarah mere gunaahon ko vo dho deti hai
Maan bahut gusse mein hoti hai to ro deti hai.
Jab tak mere sar par maan ka haath hai
Farq nahin padata kaun mere khilaaph hai.