100+ Best Kismat Shayari in Hindi 2025

Kismat Shayari

Kismat Shayari in Hindi: यह जीवन एक अनमोल रत्न है, जिसकी चमक और नज़ाकत क़िस्मत की झलक से ही झलकती है। हर व्यक्ति का भाग्य एक अनसुलझी पहेली है, जो कभी हँसी, तो कभी आँसू की कहानी कहता है। खुशियों की अपनी एक भाषा है, और दर्द की अपनी एक सच्चाई, जिसे सिर्फ क़िस्मत की भाषा समझ सकती है। यहां हम लेकर आए हैं कुछ खास क़िस्मत शायरी, जो आपके भाग्य की सच्चाई को शब्दों में बयां करती हैं और जीवन के उस अनमोल सच को समझने का एक नया नजरिया प्रस्तुत करती हैं।

इन शायरी के जरिये आप अपने मन की भावनाओं को अनकहे एहसासों में बदल सकते हैं और क़िस्मत की उस किताब के पन्नों को खोल सकते हैं, जिसमें हर पल के जज़्बात दर्ज हैं।

Kismat Shayari

Kismat Shayari
Kismat Shayari
कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है !
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है !
Kismat Shayari
किस्मत भी उनका साथ देती है
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है !
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया !

Bad Kismat Shayari

Bad Kismat Shayari
Bad Kismat Shayari
बदकिस्मत था मैं जो हर जगह हारा
मैंने जिसको चाहा उसने ही मुझे मारा !
मैं इतना बुरा तो नहीं, जितना बताया जाता हूँ
मेरी किस्मत बुरी है, बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ !
Bad Kismat Shayari
देखो तो यारों कैसी बदकिस्मत हमने पाई है
हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आयी है !
ना कसूर इन लहरों का था
ना कसूर उन तूफानों का था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
किस्मत में जिसके डूबना था !
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है !

Waqt Sad Kismat Shayari

Waqt Sad Kismat Shayari
Waqt Sad Kismat Shayari
छत कहाँ थी नसीब में फुटपाथ को ही जागीर समझे
छालों से कटी हथेली हम किस्मत की लकीर समझे !
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता !
Waqt Sad Kismat Shayari
बाज़ी-ए-इश्क़ में हमारी किस्मत तो देखिये
चार इक्के थे हाथ में और बेग़म से हार गये !
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है !
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा
किसी को कुछ नहीं मिलता !

Kismat Shayari in Hindi

Kismat Shayari in Hindi
Kismat Shayari in Hindi
तसल्ली के सिवा कुछ दे ना सका
देने वाला भी किस्मत का गरीब था !
दुआ की न पूछो की कितनी है कुदरत
उठा के हाथ देखो बदलती है किस्मत !
Kismat Shayari in Hindi
मिलना होगा हमारा किस्मत में तो मिल ही जाएंगे 
वर्ना कौन लड़ा है इस किस्मत से जो हम लड़ पाएंगे !
बेकार मत समझना, दुआ की भी पड़ती है जरूरत
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत !
साथ चलता है, दुवाओं का काफिला
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं !

Life Kismat Shayari

Life Kismat Shayari
Life Kismat Shayari
जिन्दगी में चुनौतियाँ
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है
क्योंकि किस्मत भी
किस्मत वालों को ही आजमाती है !
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही !
बदलाती नहीं ये किस्मत, कैसी है इसकी फितरत
सोचता हूँ खरीद लू, पर लेटी नहीं ये रिश्वत !
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी काएदा हो
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायेदा हो !
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा !

Kismat Shayari 2 Lines in Hindi

Kismat Shayari 2 Lines in Hindi
किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ !
मेरी चाहत को मेरी हालत के तराजू में न तोल
मैंने वो जख्म भी खाऐ है, जो मेरी किस्मत में नहीं थे !
किस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा !
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को !
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी
मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं !

True Love Kismat Shayari

True Love Kismat Shayari
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कबूल हो गयी
कांच सी टूटी क़िस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी !
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो !
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें !
खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं !
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है !

Kharab Kismat Shayari

Kharab Kismat Shayari
मेरी किस्मत ने मुझे बहुत रुलाया है
मेरे अपनों ने भी मुझको ठुकराया है
वो भी किसी और का हो गया आज
जिसको हमने हर वक़्त अपना बताया है !
जिनका मिलना किस्मत में नही होता
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है !
ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते हैं !
क़िस्मत मे है जो लिखा, वो आखिर होकर रहता
हैं चंद लकीरें उलझी सी, हाथों में रखा ही क्या !
बदलता नहीं ये किस्मत, कैसी है इसकी फितरत
सोचता हूँ खरीद लू, पर लेता नहीं ये रिश्वत !

Sad Kismat Shayari

Sad Kismat Shayari
विसाल ए यार तो क़िस्मत की बात है बेशक
ख़याल ए यार भी हम से बहुत ख़फ़ा निकला !
रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है !
किस्मत अपनी अपनी है
किसको क्या सौगात मिले
किसी को खाली सीप मिले
किसी को मोती साथ मिले !
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं !
लेके अपनी अपनी क़िस्मत आए थे गुलशन में गुल
कुछ बहारों में खिले, कुछ ख़िज़ाँ में खो गए !

Dard Bad Kismat Shayari

Dard Bad Kismat Shayari
कहर हो बला हो जो कुछ हो
काश तुम मेरे लिये होते
मेरी किस्मत में गम अगर इतना था
दिल भी या रब कई दिये होते !
मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती !
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं !
मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए !
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी !

Kismat Shayari in English

Kismat Shayari in English
Bewafa likhte hain vo apane qalam se mujh ko 
Ye vo qismat ka likha hai jo mita bhee na sakoon.
Main to chalta raha taumr manzil ki talaash mein
Par kambakht meri Kismat hee nahin chali.
Ahankaar mein hee insaan sab kuchh khota hai 
Bevajah kismat ko dosh dekar rota hai.
Badkismat tha main jo har jagah haara
Mainne jisko chaaha usne hee mujhe maara.
Kismat ne saath nahin diya sahab
Warna ishk to hamane bhi zabardast kiya tha.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *