100+ Best King Shayari in Hindi 2025
राजाओं की शान और उनकी बातों में जो रौब होता है, वो हर किसी के बस की बात नहीं। King Shayari उन्हीं बादशाहों की तरह होती है, जिसमें ठाठ भी होता है, तेवर भी और अंदाज़ भी बादशाही होता है। ऐसी शायरी न सिर्फ़ आपके अल्फ़ाज़ को रॉयल टच देती है, बल्कि आपके एटीट्यूड को भी बयां करती है।
इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं चुनिंदा किंग शायरी जो आपको बना देंगी असली शायरों का राजा, चाहे हो दोस्ती का मामला हो या दुश्मनों को जवाब देने का, हर मौके के लिए है कुछ खास शायरी।
King Shayari
जो झुकता नहीं, वही राजा कहलाता है
भीड़ से अलग जो चले, वो इतिहास बनाता है !!
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे
शहर तुम खरीद लो, हुकूमत हम चलाएंगे !!
बादशाहत किसी तख्त की मोहताज नहीं
तेवर ही काफी हैं, इज़्ज़त कमाने के लिए !!
दिलों पर राज करने का शौक है हमें
वरना तख्त तो हर किसी के पास होता है !!
राजा हूँ दिल का, हर किसी की बात नहीं करता
जो वक़्त पे साथ ना दे, उसे याद नहीं करता !!
King Shayari Attitude
खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते हैं
शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते हैं !!
शेर अपना शिकार करते है
हम अपनी ऐटिटूड से वार करते है !!
अपने आप में ही एक साम्राज्य हैं हम
दूसरों की मोहताजी हमें पसंद नहीं !!
किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं
तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं !!
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे
की अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!
Also Read: Paisa Shayari in Hindi
King Shayari 2 Line
राजा वो नही जो ताज पहनता है
राजा वो है जो दिलों में बसता है !!
लोग खुद को राजा कहते हैं
हम तो बस खामोशी से राज करते हैं !!
झुकने का सवाल ही नहीं
राजा कभी घुटनों पर नहीं आता !!
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए
लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है !!
औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की !!
King Shayari Hindi
शेर की हुकूमत हर जगह होती है जनाब
दोस्तो के दिल में ओर दुश्मनों के दिमाग में !!
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं !!
अपनी हस्ती से वाकिफ़ है ये जमाना
काम नहीं, नाम ही काफी है !!
लोग तारीखों में नाम ढूंढते हैं
हम तो खुद तारीख बन जाते हैं !!
हर कहानी का एक किंग होता हैं
ओर हर किंग की एक कहानी !!
Royal King Shayari
राजाओं का अंदाज़ अलग होता है
हर बात में रॉयल टच होता है !!
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं !!
वो राजाओं में गिनती करते हैं
हम रचनाकार हैं, इतिहास रचते हैं !!
ताज पहने से कोई राजा नहीं बनता
काबिलियत हो तो खुद लोग ताज पहनाते हैं !!
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता !!
Stylish King Shayari
खेल शतरंज का हो या ज़िंदगी का
बादशाह हमेशा अकेला ही चलता है !!
हमारी चुप्पी को कमजोरी मत समझो
ये तहज़ीब भी बादशाहों की होती है !!
अपनी हस्ती को मिटा के किसी को क्या मिलेगा
हम तो वो हैं जो राख से भी ताज बनाते हैं !!
लोग कहते हैं रुतबा क्या है तेरा
हमने कहा वक्त आने दे, दिखा देंगे !!
ताज छिन जाए तो कोई बात नहीं
मगर राज करने का हुनर नहीं छिनता !!
Also Read: Rajput Shayari in Hindi
Badshah King Shayari
हमसे जलने वाले भी हमारे सामने झुकते हैं
क्योंकि हम नाम से नहीं, काम से बादशाह हैं !!
वक्त बताता है कौन राजा है और कौन रंक
सब्र रखो, हर किसी का दिन आता है !!
राज तो वो करता है जो खुद पर राज करे
और हम तो जनाब, दिलों पर राज करते हैं !!
राज तो हम हर जगह करते हैं
चाहे लोगों के दिल हों या दुश्मनों की ज़मीं !!
भीड़ में रहकर भी हम अलग हैं
क्योंकि हमारी पहचान ही कुछ और है !!
King Shayari Attitude Boy
खेल कोई भी हो, हम ही राजा कहलाते हैं
क्योंकि जीत हमारी आदत में शामिल है !!
हम अपनी चाल से चलते हैं
दूसरों की रफ़्तार हमें नहीं डराती !!
हमारे अंदाज़ को कोई समझ नहीं सकता
क्योंकि हम ताज पहनते नहीं, छीन लेते हैं !!
हम वो खिलाड़ी हैं जो बाज़ी पलट देते हैं
और जब मैदान में उतरते हैं तो राजा बन जाते हैं !!
हमें पहचानने में वक़्त लगेगा
पर जब समझोगे तो सलाम करोगे !!
King Attitude Shayari in English
Status nahi, asliyat dikhti hai
Tabhi toh hum raja kehlaate hain.
Sultan banne ka shauk nahi,
Hum toh dilon ke badshah hain.
Riyasat to virasat mein milti hai par,
Raaj karna har kisi ke bas ki baat nahi.
Zindagi jeene ka apna style hai
Har kadam pe rajaon wali smile hai.
Hum se takraoge toh khud hi gir jaoge,
Kyunki hum rajaon ki chaal chalte hain.