295+ Best Husband Wife Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और समझ का सबसे खूबसूरत बंधन होता है। यह रिश्ता सिर्फ साथ जीने का नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा होता है। पति-पत्नी के बीच की भावनाओं को जब शायरी के रूप में बयान किया जाता है, तो वो दिल को छू जाने वाली होती है।

Husband Wife Shayari उन मीठे लम्हों, छोटी-छोटी नोकझोंक और गहरे प्यार को बयां करती है जो इस रिश्ते को और भी खास बना देती है। आइए, इन खूबसूरत शायरियों के ज़रिए इस रिश्ते की अहमियत को और भी बेहतर समझें और अपने जीवनसाथी के चेहरे पर मुस्कान लाएं।

Husband Wife Shayari

Husband Wife Shayari
Husband Wife Shayari
पति पत्नी के इस रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मीठी मुस्कान बन जाएँ !!
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
Husband Wife Shayari
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए !!
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है !!

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
तेरे ही किस्से, तेरी कहानियां मिलेंगे मुझे मे
ना जाने किस किस अदा से तू आबाद है मुझ में !!
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे !!
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए 
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी !!

Also Read: True Love Love Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi
वो मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता है
के मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है !!
तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !!
Husband Wife Shayari in Hindi
Wife Ke Liye Shayari
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो !!
जब से तुम मेरी इस जिन्दगी में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं !!

Marriage Husband Wife Shayari

Marriage Husband Wife Shayari
Marriage Husband Wife Shayari
सोचा ना था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नजर चुराते थे वही जीवन साथी बन जाएगा !!
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है 
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !!
Marriage Husband Wife Shayari
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!

Also Read: Tareef Shayari in Hindi

Husband Wife Love Shayari

Husband Wife Love Shayari
Husband Wife Love Shayari
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
पति माथे का सिंदूर है, पति है माथे का बिंदिया
पति के बिना उड़ जाती है हर पत्नी के निंदिया !!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!

हसबैंड वाइफ लव शायरी

Wife Husband Romantic Shayari

Wife Husband Romantic Shayari
Wife Husband Romantic Shayari
जब मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से होठ मिला देना !!
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है
उफ ये काजल की लपटें
मुझे फिर से इश्क करा देती है !!
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !!
तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों !!
थोड़ी शरारत आज हो जाने दो
क़रीब मुझे अपने थोड़ा और हो जाने दो
हम दोनो ही ना बचा पाए आज खुद को
इतनी मोहब्बत की आग लग जाने दो !!

Emotional Husband Wife Shayari

Emotional Husband Wife Shayari
Emotional Husband Wife Shayari
तेरे बिना जिंदगी अधूरी है
तेरे बिना खुशियां भी नदारद हैं
तेरी यादों में दिल रोता है
तेरे बिना सब वीरान है !!
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा !!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए 
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है !!
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने 
मांग लेनी चाहिए माफी गर भूल हो जाए अनजाने !!

Husband Wife Sad Shayari

Husband Wife Sad Shayari
Husband Wife Sad Shayari
कभी हंसते थे साथ-साथ हम
आज हर ख्वाब टूटे हुए से हैं
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है
हर पल आँखें अश्कों से भरी सी हैं !!
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
तेरे बिना हर रात तन्हा है
तेरे बिना दिन भी अधूरे हैं
तेरी यादें दिल को तड़पाती हैं
तेरे बिना हर खुशी अधूरी है !!
सफर तो शुरू हुआ था तेरे साथ पर
अब तेरी यादों के साथ चलना पड़ता है !!
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं !!

Also Read: Feeling Shayari in Hindi

Romantic Husband Wife Shayari

Romantic Husband Wife Shayari
Romantic Husband Wife Shayari
उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर
जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार !!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो 
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम 
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार 
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार !!

True Love Husband Wife Shayari

True Love Husband Wife Shayari
Husband Ke Liye Shayari
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो !!
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं इसलिए
हम आप पर नाज करते हैं !!
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो 
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो !!
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है !!
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो !!

Husband Wife Shayari in English

Husband Wife Shayari in English
Husband Wife Shayari in English
Mere beemaar dil ka ilaaj ho tum
Meri har khushi ka ehsaas ho tum.
Meri zindagi ki kahani teri haqeeqat ban gayi hai
Saath mila jabse tera meri kismat badal gayi hai.
Meri neend mera khwab ho aap
Jeene ki wajah hothon ki muskaan ho aap.
 Meri bechainiyon ko chain mil jaye 
Tera chehara jab nazar aaye.
Ek dooje se ladai ho to mana bhi liya karo
Kabhi tum to kabhi wo, rishte ko nibha liya karo.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *