100+ Best Tareef Shayari in Hindi 2025
Tareef Shayari in Hindi: जब किसी की खूबसूरती देख कर दिल खुद-ब-खुद शायर बन जाए, तो समझिए वो हुस्न वाकई कमाल का है। ऐसी ही नज़ाकत और नजारा बयां करती है तारीफ़ शायरी, जो महज़ लफ्ज़ नहीं होते, बल्कि दिल के जज़्बातों का आईना होती हैं। ख़ूबसूरती की तारीफ़ शायरी उन हसीन लम्हों की जुबान होती है, जब शब्दों में जज़्बात ढलते हैं और हर मिसरा उस हुस्न की तारीफ़ बन जाता है जिसे देखकर ज़िंदगी भी मुस्कुरा उठे।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं चुनिंदा शायरियाँ, जो हुस्न की तारीफ़ को नए रंगों में पेश करती हैं। कभी नज़रों से, कभी दिल से, तो कभी अहसासों की गहराई से। पढ़िए और महसूस कीजिए उन अल्फ़ाज़ की खूबसूरती, जो किसी चेहरे की तरह दिल को छू जाएं।
Tareef Shayari
औरों को पसंद आती होगी मेकअप में
छुपी खूबसूरती हमे तो तेरी सादगी पसंद है !!
लोग कहते हैं उनका महबूब चांद का टुकड़ा है
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है !!
चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर !!
खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे !!
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी
खूबसूरती की तारीफ करु
फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी
तेरा दीवाना ना हो जाए !!
Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line
देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है !!
चेहरे से पर्दा हटा तो खूबसूरती बेनकाब हो गई
उनसे मिली नजर तो दिल बेकरार हो गया !!
अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो
इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो !!
महंगी हे तु कोहिनूर से भी
खूबसूरत हैं तु हूर से भी
दूर से दिखते हे चांद में दाग मगर
बेदाग हे तु दूर से भी !!
हम पर यूं बार-बार इश्क का इल्जाम ना लगाया कर
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो?
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
Also Read: True Love Love Shayari
Tareef Shayari for Beautiful Girl
खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी !!
तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ, मैं चाँद हूँ !!
जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो
कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो !!
चाँद से हसीन तेरी सूरत लगती है
हर नजर में तेरी ही मूरत बसती है !!
तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 line
हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब
उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में हमसे बयां नहीं होगी !!
Also Read: Impress Shayari in Hindi
Impress Tareef Shayari
कभी चांद को देखु
कभी देखु चेहरा तेरा
दोनों ही बहुत खूबसूरत है
अब तारीफ़ करूँ तो किसकी !!
तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको !!
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं !!
बात क्या करे उसकी खुबसूरती की
फुलो को भी उसे देखकर शर्माते देखा है मैने !!
उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा
आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा !!
Tareef Shayari on Eyes
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !!
तेरी आंखों का जादू दिल छू लेता है
हर कोई देख के तुझ पर मर मिटता है !!
समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा !!
सुरमे से लदी उनकी आंखें कत्ले आम करती हैं
जिसे देख ले मुस्कुरा कर उसे अपना गुलाम बना लेती हैं !!
ये आंखे भी उनकी किसी
नज़्म की तरह खूबसूरत हैं
कोई इन्हें पढ़ ले अगर
एक बार तो शायर हो जाए !!
Also Read: Feeling Shayari in Hindi
Tareef Shayari in Hindi
निगाह उठे आपकी तो सुबह और झुके तो शाम हो जाए
जो गर मुस्कुरा दो, तो आज कत्लेआम हो जाए !!
मैं फनाह हो गया उसकी एक झलक देखकर
ना जाने हर रोज़ आइने पर क्या गुजराती होगी !!
तुझे देखकर ऐसा लगा जैसे किसी जन्नत में आ गया
देख कर तेरी खूबसूरती वह चांद भी शरमा गया !!
तुम्हारी सादग़ी ही है, तुम्हारी खूबसूरती
वरना हमारी ये आँखे, तुम्हे यूँ ना घूरती !!
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए !!
Also Read: Husband Wife Shayari in Hindi
Khubsurti Ki Tareef Shayari
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल !!
ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर !!
तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी !!
मेरी ज़िंदगी में रौनक़ों की वजह हो तुम
मेरे ख़्वाबों में पारियों की जगह हो तुम
जिस आईने में ख़ुद को रोज़ सवारती हो तुम
उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम !!
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !!
Husn Ki Tareef Shayari
तेरे हुस्न को परदे की, जरूरत ही क्या है ज़ालिम
कौन रहता है होश मैं, तुझे देखने के बाद !!
क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका
कुंआ भी अगर तुम्हें देखे, तो वो भी प्यासा हो जाये !!
यह आईना क्या देगा उनके हुस्न की खबर
मेरी आंखों से आकर वो पूछें कि कितने खूबसूरत है वो !!
देखा उन्होंने ऐसी नज़र से कि मेरे होश उड़ गए
देख उनका हुस्न जैसे कोई तार उनसे जुड़ गए !!
तेरे हुस्न की चमक सलामत रहे
सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे !!
Ladki Ki Tareef Shayari
तुम्हारी सुंदरता देख हम बेजुबा ना होते
और अगर तुम ना हंसी होती हम मेहरबा ना होते !!
नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं
कसूर तो उस चेहरे का है, जो रात भर सोने देता नहीं !!
जब से हुए हैं तेरी आंखों को देखकर हम घायल
अब तो उनके सिवा कुछ और अच्छा नहीं लगता !!
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी !!
देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया !!
Gf ki Tareef Shayari
मेरी नज़रों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई
तूं है ही इतनी खूबसूरत जो मोहब्बत तुमसे हो गई !!
चांद को भी शर्म आ जाए
सामने उसके इतनी वो खूबसूरत है
दिल है उसका कोमल और
शर्मो हया की वो मूरत है !!
तुमको देखा तो मुझे मोहब्बत समझ में आयी
वरना औरों से ही तुम्हारी तारीफ सुना करते थे !!
तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं !!
यही चेहरा यही आंखें यही नजाकत बस यही रंगत निकले
तराशूं जब मैं कोई ख्वाब, तो बस तेरी सूरत निकले !!
Boyfriend Tareef Shayari
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में !!
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ
मेरी नज़रों में हसीन वो है, जो तुम जैसा हो !!
समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी उसमे आपकी ही झलक देखते हैं !!
आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया !!
खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती
खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती !!
Tareef Shayari For Beautiful Girl in English
Aapki khubsurati ki tareef karne ka hausla nahin milta
Aap vo gulaab hain jo har baag mein nahin khilta.
Na jaane too kis qadar mere dil pe chhayi hai
Main ne har tareef mein sirf teri hee baate sunai hai.
Kya likhoon teri tareef-e-soorat mein yaar
Alfaaz kam pad rahe hain teri maasoomiyat dekhkar.
Yoon na nikla karo raat ko sanam
Chaand na chhup jaye dekh kar aapka husan.
Har baar ham par iljaam laga dete ho mohabbat ka
kabhi khud se bhi pucha hai itni khubsurat kyon ho.
Khubsurti Ki Tareef Shayari in English
Tera chehra kitna suhaana lagta hai
Tere aage chaand bhi purana lagta hai.
Qayamat toot padti hai zara se honth hilane par
Na jaane hashr kya hoga agar vo muskuraye to.
Tumhe dekh ke aisa laga chaand ko jameen par dekh liya
Tere husn tere shabaab mein sanam humne Qayamat ko dekh liya.
Husn ko chand jawani ko kanval kehte hain
Un ki soorat nazar aaye to ham gazal kehte hain.
Zindagi ka sabase khubsurat khyaal ho tum
Ishq aur ibaadat donon mein bemisaal ho tum.