80+ Best Dialogue Shayari in Hindi 2025
Dialogue Shayari in Hindi: अगर आप अपने दिल की बात को खूबसूरती से शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो डायलॉग शायरी आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। फिल्मों, सीरियल्स और जिंदगी की असल दुनिया में जब हम किसी खास पल या भावना को शब्दों में बांधना चाहते हैं, तो डायलॉग शायरी हमारी पहली पसंद बन जाती है। यह शायरी केवल शब्दों का जुमला नहीं, बल्कि उसकी बेहतरीन अभिव्यक्ति होती है, जो किसी के दिल को छू जाती है, सामने वाले को प्रभावित कर जाती है।
तो आइए, आज के इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ बेहतरीन डायलॉग शायरी का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगे और आपकी बातों को खास बना देंगे।
Dialogue Shayari
दिल से खेलने वाले, खिलौना बन जाते हैं
जब वक़्त बदलता है, तो हीरो भी विलेन बन जाते हैं !!
जिस दिन हमने एटीट्यूड दिखाना शुरू किया
उस दिन दुनिया वाला 'स्टेटस' नहीं, 'वॉर्निंग' पढ़ेगा !!
लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है
लेकिन मैं जब भी तुझे देखता हूँ, हर बार होती है !!
कभी सोचा नहीं था कि इतना बदल जाओगे
वो जो मेरे लिए जीते थे, अब मुझे भूल जाओगे !!
तेरी आँखों में जो नमी है, वो मेरा ही गुनाह है
मैंने ही तुझसे प्यार किया, अब ये मेरी सज़ा है !!
Hindi Dialogue Shayari
तुझे भूलने की कोशिश की बहुत बार
हर बार तू और गहरा उतर गया दिल में !!
तू भी क्या खूब तोड़ती है दिल
मुस्कराकर कहती है
तुझे भूल गए, चल अब जा दिल से निकल !!
इश्क़ की अदालत में सज़ा भी तन्हाई होती है
और गुनाह सिर्फ़ किसी को दिल से चाहना होता है !!
दिल कहता है अभी भी तेरा इंतज़ार करें
पर दिमाग कहता है अब और नहीं सहना !!
तू मिल जाए तो ज़िंदगी में बहार आ जाए
वरना हर ख्वाब अधूरा, हर ख्वाहिश बेकार हो जाए !!
Also Read: Boys Attitude Shayari in Hindi
Dialogue Shayari Attitude
मुझे नीचा दिखाने की कोशिश मत कर
मैं वहीं से उठता हूँ जहाँ लोग गिरते हैं !!
हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दे
जिस दिन हम बदमाश बन गए
उस दिन कहानी तू होगी और सुर्खियां हमारी !!
तू अगर सोचता है तुझसे डरते हैं हम
तो बेटा तेरी सोच ही तेरी सबसे बड़ी गलती है !!
हमसे टकराना हर किसी के बस की बात नहीं
हम वहाँ खड़े होते हैं जहाँ रास्ते खुद बदल जाते हैं !!
मैं वही हूँ जो आईने को भी झुका देता है
मेरे आगे एटीट्यूड भी अपना सिर झुका देता है !!
Dj Dialogue Shayari
सिर्फ़ नाम ही नहीं, vibes भी high रखते हैं
हम DJ वाले हैं, दिलों पर राज रखते हैं !!
DJ की बीट चले और हम थमे
ऐसी तो किस्मत दुश्मनों की भी ना जले !!
तेरी यादें भी अब DJ beat जैसी लगती हैं
कभी slow, कभी fast – लेकिन दिल में बसती हैं !!
माइक हाथ में हो और स्पीकर full bass
फिर तो DJ वाला ही बने हर face पे craze !!
हमसे जलने वाले खुद ही जल जाते हैं
क्योंकि DJ वाले नाम से ही डर जाते हैं !!
Dialogue Shayari Hindi
तू पास हो तो हर ग़म आसान लगता है
तेरे बिना हर लम्हा सुनसान लगता है !!
तू ख्वाबों में आए, तो नींद भी प्यारी लगती है
तेरा नाम सुनकर ये दुनिया सारी अपनी लगती है !!
तेरा नाम जब भी लिया, दिल ने सजदा किया
तू ही तो था जिससे मैंने बेइंतहा प्यार किया !!
कभी ख्वाबों में तो कभी यादों में आता है
तू हर वक्त दिल को सताता है !!
तेरी बेरुख़ी भी अब तो अपनी लगती है
तू जितना दूर होता है, उतना ही पास लगता है !!
Khatarnak Dialogue Shayari
शेर हूं मैं, शिकार नहीं करता बार-बार
और जो दुश्मन बन जाए, उसे छोड़ा नहीं जाता यार !!
हम तो पहले ही बवाल थे
अब थोड़ा खतरनाक भी बन गए हैं !!
जहर हूं मैं, धीरे-धीरे असर करता हूं
और जिस पर चढ़ जाऊं
उसकी तो दुनिया ही बदल देता हूं !!
जिस दिन हमारी आंखें बदल गई
उस दिन खेल के नियम भी बदल जाएंगे !!
हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं डर से
हम वो हैं जो अकेले ही लड़ जाएं फौलाद से !!
Also Read: King Shayari in Hindi
Bhai Dialogue Shayari
भाई लोग जब मुस्कराते हैं
तो दुश्मनों के चेहरे उतर जाते हैं !!
भाई के लिए जान भी हाज़िर है
दुश्मन को तो बस एक इशारा ही काफ़ी है !!
भाई बोलने का हक़ हर किसी को नहीं मिलता
क्योंकि ये रिश्ता दिल से निभाना पड़ता है !!
भाई की दुआ से ही चलती है मेरी दुनिया
वरना हालात ने तो कब का तोड़ दिया होता !!
हम दुश्मनी भी खुलकर करते हैं
और भाईचारा भी दिल से निभाते हैं !!
New Dialogue Shayari
जो दिल से निभाए वही अपने होते हैं
वरना वक्त के साथ तो चेहरे बदलते रहते हैं !!
मैं खामोश हूँ तो ये मत समझना हार गया
बस लड़ना अब मेरी फितरत में नहीं रहा !!
दिल तो आज भी तुझसे बातें करता है
बस तू सुनता नहीं, और मैं कह नहीं पाता !!
जिसे भूल नहीं सकते, वो सिखा जाते हैं
और जो सिखा जाते हैं, वही याद आते हैं !!
तू मिला तो ज़िंदगी में रौनक आ गई
वरना हम तो तन्हाई के ही आदी थे !!
Sad Dialogue Shayari
मुझे छोड़ने की वजह तो बता देते
नफरत करते तो भी निभा लेते !!
तू साथ हो तो हर मोड़ आसान लगता है
तेरे बिना ये दिल बहुत परेशान लगता है !!
तू पास होता तो कुछ और बात होती
अब तन्हाई से ही दोस्ती कर ली है !!
वो जो कहते थे हमें कभी छोड़ेंगे नहीं
आज उन्हीं की यादें सबसे ज़्यादा सताती हैं !!
नफरत नहीं है तुझसे, बस अब फर्क नहीं पड़ता
जिस दिल में तू बसा था, अब वो दिल ही नहीं रहा !!